ओरमांझी प्रखण्ड में दो विकास योजनाओं का विधायक राजेश कच्छप ने किया शिलान्यास
ओरमांझी:खिजरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजेश कच्छप ने बुधवार को ओरमांझी प्रखण्ड में दो विकास योजनाओं का शिलान्यास रखा। पहला विधायक निधि से ग्राम डहू में श्मशान शेड का निर्माण कुल लागत राशि 4,80,000 (चार लाख अस्सी हज़ार रुपया) एवं दुसरा जल संसाधन विभाग द्वारा स्वीकृत राज्य सम्पोषित योजनान्तर्गत ओरमांझी प्रखण्ड के सिसकारीगढ़ा नाला पर चैक डैम निर्माण। कुल लागत राशि 58,91,204.62 (अठावान लाख एकानब्बे हजार दो सौ चार रुपये बारसठ पैसे) की लागत से बनेगी। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि इस क्षेत्र में चेकडैम बन जाने से किसानों को सालों भर खेती करने का मौका मिलेगा। ग्राम डहू में श्मशान शेड बनने की बर्षो पुरानी मांग थी। विधायक ने दोनों योजनाओं पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का हिदायत दी। मौके पर उप प्रमुख रिजवान अंसारी, प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी खरवार, विधायक प्रतिनिधि प्रेमनाथ मुण्डा, मुखिया धनराज बेदिया, सुरेश साहू, रमेश उरांव, अशोक गुप्ता, सफिउल्हा अंसारी, हरिमोहन महतो, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सूरज पठान, पंचायत समिति सदस्य रीना भुण्डा, रशीद अंसारी, संवेदक मदन कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।