11 फरवरी शनिवार का राशिफल एवम पंचांग
मेष राशि :* आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. आज आप किसी नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जिसका फायदा आपको भविष्य में जरुर मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलने की पूरी संभावना है. सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी अच्छी कंपनी से आपको जॉब का ऑफर भी मिल सकता है. बच्चों के साथ आज पार्क में घूमने जा सकते हैं. पूरा दिन इंज्वॉय करेंगे. तिल के लड्डू बनाकर दान करें।
🪶 उपाय :- आज किसी से थोड़ी कहा-सुनी हो सकती है. इससे बचने के लिए किसी ग़रीब को कच्चे कोयले दान करें।
🐂 वृषभ राशि : आज कोई खास काम या आकर्षक योजना आपको सारा दिन घेरे रहेगी. आपका सारा दिन इसके बारे में सोचने में ही निकल जाएगा. इसे पूरा करने में आप अपनी सारी मेहनत लगा देंगे. मन के अनुकूल यात्रा करें लाभ मिलेगा. भय और तनाव आपके जीवन में हावी रहेंगे. झंझट में बिल्कुल भी ना पड़े. धन मिलने के आसार लग रहे हैं. कई दिनों से जिस व्यक्ति को आप ढूंढ रहे थे आज उससे अचानक मुलाकात होने की संभावना है. पार्टनर या किसी स्वजन के कारण आर्थिक लाभ होगा. प्रभु और सन्तों पर यकीन गहरा होगा. शत्रु पराभूत होंगे. मित्रों और परिजनों से आत्मीयता प्रगाढ़ होगी. किसी मुश्किल का हल निकलेगा।
🪶 उपाय :- भैरव मंदिर में दूध चढाने से फैमिली लाइफ अच्छी चलेगी।
👩❤️👨 मिथुन राशि : आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं. आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे. अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें. यह सबसे बेहतर मरहम है. वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे. प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें. आपको आज अपने जीवनसाथी का विकराल रूप देखने को मिल सकता है. यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है. बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।
🪶 उपाय :- चावल या चाँदी माता से लेकर अपने पास रखना आर्थिक उन्नति में सहायक होगा।
🦀 कर्क राशि : आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. व्यापार में थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके बच्चे आपके व्यापार में पूरा सपोर्ट करेंगे. ऑफिस में किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आपको हानि हो सकती है, इसलिए धैर्य के साथ काम करें. आज पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में आप सफल रहेंगे. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए भी आज का दिन अच्छा है, पढ़ाई में मन लगेगा. किसी नये कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए आज का दिन शुभ है. शिव जी को जल चढ़ाएं, बिजनेस में फायदा होगा।
🪶 उपाय :- अच्छी लव लाइफ के लिए किसी भी गरीब व्यक्ति को चमड़े का जूता दान करें।
🦁 सिंह राशि : आज आप क्रोध के अतिरेक से बचें. धैर्यशीलता में कमी आएगी. नौकरी में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. खुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ. कार्य को लेकर विवाद हो सकता है. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है. सेहत जीवनसाथी को चिंतित करेगी. आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे. शाम को गुड न्यूज मिल सकती हैं. पारिवारिक टैंशन खत्म होगी. आज थोड़ा थकान का अनुभव भी हो सकता है. कैरियर संबंधित मसले सुलझेंगे. आपके लिए आज का दिन ठीक ठाक रहेगा. बातचीत में संतुलित रखें. अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे।
🪶 उपाय :- बेड के चारो कोनों में तांबे की कील लगवाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
👰🏻♀ कन्या राशि : परिवार वालों के साथ आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है. आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं. जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे. आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा।
🪶 उपाय :- भ्रूण हत्या से बचें, गर्भवती स्त्री या जच्चा की भावनाओं को ठेस न पहुँचाने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
⚖️ तुला राशि : आज के दिन मन में नए नए विचार आ सकते है. जिससे आज आप कोई नयी क्रिएटिविटी कर सकते है. राजनैतिक के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. आपके सिनियर्स आपके काम को लेकर आपकी तारीफ कर सकते है. साथ ही आपके पड़ोसी भी आपकी तारीफ करेंगे. आज रास्ते में आपका कोई पुराना दोस्त मिल सकता है. जिसके साथ आप मूवी देखने का प्लान बना सकते हो . आज आप बड़े बुजुर्ग की सहायता भी कर सकते हो. लवमेट आज अपने रूठे हुए साथी को मनाने के लिए एक अच्छी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. कबूतर को दाना डालें।
🪶 उपाय :- कन्याओं व कुलीन स्त्रियों का आदर करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
🦂 वृश्चिक राशि : आज दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा. दफ्तर के कामकाज में ज्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है. आपका जीवनसाथी रोजाना की जरूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है. कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है. आज रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. बहुत ज़्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ आपको तनाव और थकान ही देगा. हँसी मजाक में कही गयी बातों को लेकर किसी पर शक करने से बचें।
🪶 उपाय :- अपने सगे भाइयों के प्रति मन में मैल न रखें व अपशब्द कहने से बचना आर्थिक स्थिति के लिए शुभ है।
🏹 धनु राशि : आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी. कोई पुराना दोस्त अपने साथ आपके जीवनसाथी के पुराने यादगार क़िस्से लेकर आ सकता है. अगर आज ज़्यादा कुछ करने को नहीं है तो कोई अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ़ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है।
🪶 उपाय :- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए पत्नी का मान-सम्मान व आदर करें।
🐊 मकर राशि : आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा. यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है. आज किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है. आज कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहें तो आपके लिए अच्छा होगा. इस राशि के कर्मचारियों के लिए आज दिन अच्छा है. ऑफिस के किसी काम में आ रही बाधाएं आज खत्म हो जाएंगी. विवाहित आज जीवनसाथी से कोई ऐसा वादा न करें जो वे पूरा न कर सकें. इससे आप दोनों के रिश्ते में खटास आ सकती है. शाम को परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मीठा खाने से जीवन में मिठास बढ़ेगी. मंदिर की साफ-सफाई करें।
🪶 उपाय :- रोज़ाना हरी घास पर नंगे पाँव चलने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
⚱️ कुम्भ राशि : आज निर्धारित कार्य संम्पन न होने की वजह से निराशा बनी रहेगी. खर्च भी बढ़ेगा. वाहन से सावधान रहे चोट भी लग सकती है. परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहेगा. आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें. पारिवारिक एवं जमीन-जायदाद के मामलों में सावधानी बरतें. नौकरीपेशा जातकों को सहकर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. मन विचलित रह सकता है. आरोग्य साधारण रहेगा. खूब परिश्रम के बाद भी आज सफलता कम ही मिलेगी. तनाव दूर होने से कार्यों में गति आएगी।
🪶 उपाय :- किसी साधु या अपंग व्यक्ति को चारपाई का दान करने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
🐬 मीन राशि : रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं. हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ. शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा. काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें. यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे. जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।
🪶 उपाय :- मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आज किसी अस्पताल आदि में रोगी व्यक्तियों की मदद करें।
🤷🏻♀ *_आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएँ_l
🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞
🌤️ दिनांक – 11 फरवरी 2023
🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – फाल्गुन
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – पंचमी सुबह 09:08 तक तत्पश्चात षष्ठी
🌤️ नक्षत्र – चित्रा 12 फरवरी रात्रि 01:40 तक तत्पश्चात स्वाती
🌤️योग – शूल शाम 04:23तक तत्पश्चात गण्ड
🌤️ राहुकाल – सुबह10:02 से सुबह 11:28 तक
🌞 सूर्योदय- 06:12
🌦️ सूर्यास्त – 05:33
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
*🔥विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 ब्रह्म पुराण’ के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- ‘मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।’ (ब्रह्म पुराण’)
💥 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय।’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)
💥 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)
🌷 घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय 🌷
👉🏻 12 फरवरी 2023 रविवार को (सुबह 09:45 से 13 फरवरी सूर्योदय तक) रविवारी सप्तमी है।
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-
🌷 “जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”
💥 नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।
🌷 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
🙏🏻 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🌷 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।
🙏🏻 (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)
🌷 रविवार सप्तमी 🌷
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |
🌞 सूर्य भगवान पूजन विधि 🌞
🙏🏻 १) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |
🙏🏻 २) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |
🌞 सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र 🌞
🌷 1. ॐ मित्राय नमः।
🌷 2. ॐ रवये नमः।
🌷 3. ॐ सूर्याय नमः।
🌷 4. ॐ भानवे नमः।
🌷 5. ॐ खगाय नमः।
🌷 6. ॐ पूष्णे नमः।
🌷 7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
🌷 8. ॐ मरीचये नमः।
🌷 9. ॐ आदित्याय नमः।
🌷 10. ॐ सवित्रे नमः।
🌷 11. ॐ अर्काय नमः।
🌷 12. ॐ भास्कराय नमः।
🌷 13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।
🌞 *~ पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏