गालीबाजी मामले में IG वैभव को DG अहोतकर ने भेजा शो कॉज नोटिस
पटना : अपने ही विभाग के तेज-तर्रार IG विकास वैभव द्वारा गालियां देने के आरोपों के बाद होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाओं की DG शोभा अहोतकर ने विकास वैभव को 24 घंटे के अंदर शो कॉज नोटिस जारी कर कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शोभा अहोतकर पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। इस आचरण से अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है।
नोटिस में DG ने विकास वैभव को लिखा है कि आपके द्वारा फोन रिकॉर्डिंग किए जाने की बात को लाया गया है। इससे स्पष्ट है कि ऑफिस में होने वाली चर्चाओं की आप रिकॉर्डिंग करते हैं, जो आपकी गलत मंशा को दिखलाता है और यह ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट का उल्लंघन है। DG ने कहा कि विकास वैभव का यह आचरण एक सीनियर पुलिस अधिकारी के आचरण के प्रतिकूल है तथा अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता और कानून के विरुद्ध है। अब विकास वैभव को 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है और पूछा गया है कि क्यों नहीं उनके इस आचरण के लिए अनुशासनिक कार्यवाही की अनुशंसा राज्य सरकार से की जाए।
अहोतकर पर गालियां देने का वैभव ने लगाए ये आरोप
बता दें कि IG विकास वैभव ने होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाओं विभाग की DG शोभा अहोतकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उनका एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शोभा अहोतकर उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थीं। इसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है।
विकास वैभव के पोस्ट में लिखा है-मुझे आईजी होमगार्ड एवं अग्निशमन सेवाओं का दायित्व 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया और तब से ही सभी नए दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं, परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है।