नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
साहिबगंज: जिला के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रविवार की देर शाम एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की नाबालिक यूपी शौच के लिए खेत की ओर गई थी तभी नशे में धुत कुछ युवकों ने पीछे से आकर उस युवती को पकड़ लिया और उसे उठाकर अन्यत्र क्षेत्र में ले गया। और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। इस बीच पीड़िता के द्वारा शोर मचाने पर सभी उसे छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।
इस बात की सूचना पीड़िता अपने परिजनों के साथ राजमहल थाना पहुंचकर खाने में दी। सूचना मिलते ही राजमहल थाना प्रभारी पुरानी पटेल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास की सूचना पुलिस को मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है कोई भी दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

