विश्वविद्यालय प्रशासन मस्त, योगा के छात्र छात्राएं त्रस्त:आजसू
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल, रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा से मिला और योगा विभाग के अत्यंत विलंब से चल रहे यूजी 2020–23 सेशन के शैक्षणिक समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा कि योग विभाग के यूजी सेशन 20 –23 के ढाई साल बीत जाने के बावजूद केवल 2 ही सेमेस्टर की परीक्षा हुई है बाकी आने वाले 6 महीनों में विश्वविद्यालय को 4 सेमेस्टर की परीक्षा करानी है, इसे लेकर योगा विभाग के छात्र-छात्राओं में काफी रोष है। विश्वविद्यालय प्रशासन मस्त हैं और योग के छात्र छात्राएं त्रस्त हैं। सेशन नहीं कंप्लीट होने से छात्र छात्राओं को मनचाहे जगह फॉर्म भरने या एडमिशन लेने का मौका नहीं मिल पाता या एडमिशन लेने के लिए 1 साल का समय इंतजार में बर्बाद करना पड़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि अगर सप्ताह भर के अंदर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फल एवं सेमेस्टर 03 की परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई तो अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) आंदोलन करने के को बाध्य होगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा ने प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों एवं योग विभाग के छात्र छात्राओं को आश्वस्त किया 02 दिन के अंदर परीक्षा फल प्रकाशित कर दिया जाएगा और 26 तारीख से पहले परीक्षा के फॉर्म भरवा कर परीक्षा तिथि घोषित कर दी जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राहुल तिवारी, सुरेश भगत रोहित चौधरी, विशाल कुमार यादव, आयुष, सूरज, लव, विपुल, अमित, आर्यन, राजीव,प्रज्ञा, सुनिधि, शिवानी, कोमल, होली का,गीतांजलि के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।