कुलपति ने दिखाई गुणवत्तापूर्ण शोध के प्रति संजीदगी
हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने शनिवार की शाम को सभी शिक्षक और शोधार्थियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक की। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था कैसे सुधारी जाए इस पर उन्होंने विवेकानंद सभागार में उपस्थित तमाम शिक्षकों और शोधार्थियों से सुझाव मांगे तथा कहा की योजना बनाकर स्वयं शोध करें और उसमें पूरी तरह से ईमानदारी बरतें।
कुलपति ने यह भी कहा कि विकसित देशों में प्रत्येक 5 वर्षों पर शिक्षकों का मूल्यांकन होता है जिसके माध्यम से शिक्षक अपनी क्षमता में परिवर्तन और सुधार लाते हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में जाकर अध्ययन करने की संस्कृति को पुनर्जीवित करना होगा और इसमें गति लानी होगी तभी जाकर सही ढंग से शिक्षा प्राप्त किया जा सकेगा और शोध कार्य में भी गुणवत्ता लाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना संबंधी प्रस्ताव उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
बैठक में उदय मेहता डॉ सरोज कुमार सिंह परीक्षित डॉक्टर के के गुप्ता डॉक्टर शैलेश शर्मा राजूराम डॉक्टर विकास कुमार सिंह समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।