मोकामा विधानसभा से भाजपा का मीशन 2024 का आगाज
मुंगेर: मुंगेर लोकसभा चुनाव का शंखनाद शनिवार को भारत सरकार के कृषि एवं किसान उत्थान राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने किया मोकामा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन मोकामा के 502 में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता संगठन जिला बाढ़ के जिला अध्यक्ष डॉ सियाराम सिंह ने किया भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसान नेता एवं भारत सरकार के कृषि एवं किसान उत्थान राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी का अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस कार्यकर्ता महा सम्मेलन में किसानों का एक दल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं किसान नेता श्री रमेश चंद्र सिन्हा की अगुवाई में मोकामा टाल योजना को जिसे बिहार सरकार एवं खास करके इस क्षेत्र के सांसद रहे श्री नीतीश कुमार के द्वारा इस टाल योजना को टालमटोल करके मोकामा टाल के उर्वर धरती को बंजर बनाने का काम किया गया और इस टाल योजना के नाम पर अरबों खरबों की राशि को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ाने का काम किया आज जनवरी के महीने में भी हजारों एकड़ मोकामा टाल की धरती बुवाई से वंचित रह गया लेकिन मोकामा टाल के किसान का स्थिति बद से बदतर हो गई इसी संबंध में किसानों के द्वारा भारत सरकार के राज्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा मोकामा टाल योजना को किसानों के लिए लाभप्रद बनाने की अपील की भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं घोसबरी मंडल के प्रभारी श्री बैकुण्ठ नारायण झा घोसवरी मंडल के अध्यक्ष श्री आकाश यादव मोकामा पूर्वी के अध्यक्ष श्री पंकज कुमार मोकामा नगर के पूर्व अध्यक्ष एवं किसान नेता श्री मोती प्रसाद सिंह जिला के महामंत्री श्री प्रमोद कुमार अधिवक्ता श्री ललन सिंह मोकामा विधानसभा के निवर्तमान उम्मीदवार श्री सोनम देवी मुंगेर लोकसभा प्रभारी श्री प्रकाश भगत महिला मोर्चा के श्रीमती विभा देवी संजय ने भी सभा को संबोधित किया । इस अवसर पर मोकामा विधानसभा के सभी बुथ अध्यक्ष सभी शक्ति केंद्र प्रमुख सभी मंडल अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद थे ।