बीएनआर होटल में दो दिवसीय फैशन प्वाइंट का एक्सक्लूसिव ग्रैंड शो शुभारंभ

रांची: महानगरों की तर्ज पर राजधानी रांची में भी दो दिवसीय फैशन प्वाइंट का दो दिवसीय एक्सक्लूसिव ग्रैंड शो का शुभारंभ होटल बीएनआर चाणक्य में शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।

इसका उद्घाटन राज्यसभा सांसद महुआ माजी,कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल,रीना अग्रवाल,साक्षी गुप्ता और अरुणा जैन ने संयुक्त रूप से किया। फैशन ग्रैंड शो में दिल्ली मुंबई कोलकाता खासकर दुबई के आकर्षक परिधान लगाई गए हैं। मेला परिसर में पंद्रह हजार रुपए से लेकर दो लाख तक के आकर्षक परिधान लगाए गए हैं। पहले दिन की शुरुआत से ही कस्टमर की भीड़ अपने पसंदीदा परिधानों एवं ज्वेलरी की खरीदारी में काफी व्यस्त दिखे ताकि कलेक्शन खत्म न हो जाए। हर स्टॉल की यहां अलग-अलग खासियत है। बड़े महानगरों में पसंद किए जाने वाले क्लासी डिजाइंस के कलेक्शन यह देखे जा सकते हैं । पूरे भारत के अलग-अलग शहरों से जाने-माने डिजाइनर्स अलग-अलग फैशन के परिधान एक ही छत के नीचे यहां पर लेकर आए हैं। इस एग्जीबिशन में ब्राइडल कलेक्शन, वेस्टर्न इंडो, वेस्टर्न सेलिब्रिटी कलेक्शन, होम डेकोर, रियल ज्वेलरी, एथिनिक वियर ,वूलन वियर, वैक्स और कई तरह के कलेक्शन उपलब्ध है। रांची वासियों के लिए सिल्क की साड़ियों के कलेक्शन और सूट के खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन जिसमें डॉलर सिल्क, बनारसी सिल्क, महेश्वरी सिल्क , ओरगेंजा सेल में नीडलवर्क किए गए भी यहां उपलब्ध है।
फैशन वीक के आयोजक रीना अग्रवाल ने कहा कि रांची के लोगों की डिमांड की वजह से दुबई फैशन वीक डिजाइनर अलमारी इस एग्जीबिशन में अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन लेकर आई है इनकी खूबसूरत सेलिब्रिटी डिजाइंस रांची वासियों को काफी पसंद आई और काफी कस्टमर्स ने इनसे कस्टमाइज करवा कर अपने ड्रेसेस की खरीदारी की है। उन्होंने कहा कि इस एग्जीबिशन में मुंबई के डिजाइनर अपने बैग के कलेक्शन भी लेकर आए हैं जो कि सभी कस्टमर को क्लासी लगे और काफी खरीदारी भी हुई है। इस एग्जीबिशन में इंट्री शॉपिंग पर लकी ड्रा कराया जायेगा। यही नहीं इस बार फ्लावर कंपटीशन भी आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *