O1 जनवरी सोमवार का राशिफल एवम पंचांग
मेष: आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं भरा रहने वाला है। आपके किसी काम के पूरा ना होने से आपका मूड खराब रहेगा, जिसके कारण आप परिवार के सदस्यों के साथ रुखा व्यवहार करेंगे, लेकिन आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उन्हें आज कोई अच्छा मुनाफा मिल सकता है और प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे और उनका प्रेम परवान चढ़ेगा। आप मित्रों के साथ घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं।
वृष: आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आप मनोरंजन के कामों पर कुछ ज्यादा खर्च करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। आप अपने कीमती वक्त को बच्चों के साथ गुजारेंगे। आप अपने किसी रुके हुए काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे और उसे पूरा करके ही दम लेंगे। विद्यार्थियों को बौद्बिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम मे सम्मिलित होगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आपका कामकाज की लटक सकता है।
मिथुन:आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आप अपने भाई बहनों की सलाह से बिजनेस संबंधित कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, लेकिन आपको आज कुछ लालची ईशालू लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान कर सकते हैं। आपका कोई लेन-देन यदि लंबे समय से लटक रहा था, तो आज वह पूरा हो सकता है। आपको कोई शारीरिक कष्ट हो, तो उसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य ले, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकता है। आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
कर्क: आज का दिन आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे और आप अपनी ऊर्जा को व्यर्थ के कामों में लगाकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। माता जी से आपकी किसी बात पर झड़प हो सकती है। परिवार में किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने व्यापार में रुका हुआ धन मिलने से आपके प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।
सिंह: आज का दिन आपके लिए कामयाबी दिलाने वाला रहेगा। यदि आप अपने मन में कुछ ख्याल ला रहे थे, तो वह आज पूरे हो सकते हैं, जिससे आपको प्रसन्नता होगी, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपको उस धन को वापस लाना मुश्किल होगा। परिवार में किसी सदस्य को कोई बड़ा पद मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने डेली रूटीन में किसी काम के कारण बदलाव करना पड़ सकता है, तभी आप उसे पूरा कर पाएंगे। माता-पिता से आप अपने मन में चल रही उलझनों पर बातचीत कर सकते हैं।
कन्या: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने घर परिवार में यदि कुछ बदलाव चाह रहे हैं, तो उसमें परिवार में वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करें। आपको बिजनेस में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करके अच्छा लाभ मिल सकता है। संतान की शिक्षा में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उन्हे भी आपको समय रहते निपटारा होगा। आप अपने प्रिय की जरूरतों को पूरा ध्यान रखें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा।
तुला: आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहने वाला है। आप अपने आराम की वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी काफी धन व्यय करेंगे, लेकिन इससे वरिष्ठ सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आपके विरोधी आपके ऊपर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग सावधानी बरतें और यदि आपको कुछ जिम्मेदारी दी जाएं, तो उन्हें बखूबी निभाएं। आपको किसी निर्णय को बहुत ही सावधानी से लेना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।
वृश्चिक: आज का दिन आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। आप अत्यधिक तले भुने भोजन से परहेज रखें, नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आपके प्रिय आपके लिए आज कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं, जिससे आप दोनों के बीच आपसी प्रेम और गहरा होगा। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता के अनुसार काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। परिवार के सदस्यों को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। आपके घर किसी अतिथि के आगमन से आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है, लेकिन व्यवसाय में मन मुताबिक लाभ मिलने से आप उन्हे आसानी से कर पाएंगे।
धनु: आज का दिन पारिवारिक बिजनेस में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो उसे आप वरिष्ठ सदस्यों की मदद से मिल बैठकर दूर करेंगे और आप कार्यक्षेत्र में किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। घर व बाहर आप लोगों से काम से काम मतलब रखें। यदि आपने दूसरो के कामों की ओर ज्यादा ध्यान लगाया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। आप अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे, लेकिन आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर अग्रसर हो सकती हैं, जो बाद में आपके लिए कोई समस्या लेकर आएगा।
मकर: आज आपको घर परिवार में चल रही किसी समस्या को सुलझाने में दूसरों के भावनाओं का खास ख्याल रखना होगा, ही नहीं तो आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। आप जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें। आपको कारोबार के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, लेकिन आप किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की बातें शेयर ना करें, नहीं तो वह उन्हें लीक कर सकते हैं। आपको यदि किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था, तो आपकी वह चिंता समाप्त होगी और आप रिलैक्स महसूस करेंगे।
कुंभ:आज का दिन आपके लिए सांस्कृतिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। आप यदि अपने भाई बहनों से कोई धन उधार मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। आज आपके किसी परिजन के मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ा कमजोर रहेगी और आपको अपने रक्त संबंधी रिश्तों में सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको वरिष्ठ सदस्यों की जरूरतों को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग और साथी की बातों में आकर कोई गलत निवेश कर सकते हैं।
मीन:आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना होगा, तभी वह किसी खास मुकाम पर पहुंच सकेंगे। आपकी कुछ योजनाओं पर जीवनसाथी की सेहत के कारण विराम लग सकता है, क्योंकि आप भागदौड़ में लगे रहेंगे, लेकिन किसी विपरीत परिस्थिति में भी आपको धैर्य बनाकर रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके आसपास के लोग आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा।
🌞ll ~ वैदिक पंचांग ~ll🌞
🌤️ दिनांक – 01 जनवरी 2023
🌤️ दिन – रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – पौष मास
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – दशमी शाम 07:11 तक तत्पश्चात एकादशी
🌤️ नक्षत्र – अश्विनी दोपहर 12:48 तक तत्पश्चात भरणी
🌤️ योग – शिव सुबह 07:25 तक तत्पश्चात सिध्द
🌤️ राहुकाल – शाम 04:47 से शाम 06:08 तक
🌞 सूर्योदय- 06:11
🌦️ सूर्यास्त – 05:03
👉 दिशाशूल -पश्चिम दिशा में
🌷 एकादशी व्रत के लाभ 🌷
➡️ 01 जनवरी 2023 रविवार को शाम 07:12 से 02 जनवरी, सोमवार को रात्रि 08:23 तक एकादशी है।
💥 विशेष – 02 जनवरी, सोमवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।
🙏🏻 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।
🙏🏻 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
🙏🏻 जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
🙏🏻 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।
🙏🏻 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।
🙏🏻 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।
🙏🏻 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।
🌷 एकादशी के दिन करने योग्य 🌷
🙏🏻 एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें…….विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l