संजय सर्राफ अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बने
रांची: अग्रवाल सभा रांची के कार्यकारिणी सदस्य संजय सर्राफ को अग्रवाल सभा का प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किये गये है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ झारखंड के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में मीडिया एवं समाजिक के हर कार्य क्षेत्र में कुशलता पूर्वक कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में संजय सर्राफ झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय प्रवक्ता, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं कवि सम्मेलन आयोजन समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, पवित्रम गोसेवा परिवार, राष्ट्रीय सनातन एकता मंच, विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग, एवं झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं। तथा पेरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर, एवं राष्ट्रीय पत्रिका अग्रसत्ता के प्रदेश संपादक के पद पर रहकर मीडिया का कार्य कर रहे हैं। इसके अलावे झारखंड प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, चेंबर ऑफ कॉमर्स, सहित कई अन्य सामाजिक संस्थाओं में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर कई संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संजय सर्राफ को बधाई दी है।

