संसद में शपथ के बाद डिम्पल ने सोनिया का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में शपथ ली और संसद सदस्यों के रजिस्टर में हस्ताक्षर किये। जिसके बाद सदन में अपना स्थान ग्रहण किया। लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला उन्हें शपथ दिलाई। डिंपल यादव ने संविधान की सम्प्रभुता और अखंडता को बनाए रखने की कसम खाई। जिसके बाद उन्होंने लोकसभा में मौजूद कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पैर छू कर आशीर्वाद लिया।
डिंपल यादव ने कहा-मैं डिंपल यादव जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, ईश्वर की शपथ लेती हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के सविधान प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठां रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता बना कर रखूंगी। जिस पद को मैं ग्रहण कर रही हूँ उसके कर्तव्यों का श्रद्धा पूर्वक निर्वहन करूंगी।
रिकॉर्ड जीत दर्ज के बाद सोमवार को डिंपल यादव दिल्ली में संसद पहुंचीं। उनके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, धर्मेंद्र कश्यप और मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन मौजूद रहे हैं। उन्होंने संसद के गेट पर फोटो खिंचवाईं।