ओरमांझी प्रखंड के चाडू में मनरेगा पार्क का उपायुक्त ने किया उद्घाटन
रांची: जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर विकास योजनाओं की कार्य प्रगति का लगातार उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को उपायुक्त ने अनगड़ा, इटकी और नगड़ी प्रखंड के भ्रमण के बाद ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया।
◆जवाहर नवोदय विद्यालय, मेरारा
◆रिंग रोड परियोजना, नेवरी विकास
◆बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी
◆कुल्ही इण्डस्ट्रीयल पार्क, ओरमांझी
◆ ड्रिप इरिगेशन कल्टीवेशन, ओरमांझी
◆कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय ओरमांझी
◆शहीद शेख भिखारी का स्मारक स्थल, ओरमांझी
◆जिला परिषद् द्वारा निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स, ओरमांझी
उपायुक्त द्वारा भवन निर्माण, जिला परिषद, विशेष प्रमण्डल एवं अन्य एजेंसी द्वारा क्रियान्वित योजना के साथ JSLPS द्वारा संचालित योजना का भी निरीक्षण किया गया।
सबसे पहले उपायुक्त द्वारा मेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान, किचन , क्लासरूम, होस्टल इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त द्वारा ओरमांझी प्रखंड स्थित कुच्चू पंचायत के कुल्ही ग्राम में इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण भी किया गया। जहां पर चार कंपनियों द्वारा कपड़ा सिलाई का काम किया जाता है। उपस्थित मजदूरों एवं कर्मियों से उपायुक्त द्वारा पूछताछ की गई एवं कंपनी द्वारा किए जा रहे गतिविधियों का बारीकी से जानकारी लिया गया। उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की और कंपनियों को डेवेलप किया जा सकता है ताकि स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कुल्ही में ड्रिप इरिगेशन और हॉर्टिकल्चर कार्य का निरीक्षण भी किया गया।
इसके बाद उपायुक्त द्वारा ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद द्वारा निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने ओरमांझी स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया। आवासीय विद्यालय में उपायुक्त का छात्राओं ने स्वागत किया। उपायुक्त ने विद्यालय स्थित बच्चों का क्लास रूम किचन, लाइब्रेरी, जिम, खेलकूद का मैदान इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मनरेगा पार्क का उद्घाटन
कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के बाद उपायुक्त द्वारा चाडू पंचायत स्थिति रोहनडीह ग्राम में बनाए गए मनरेगा पार्क का उद्घाटन भी किया गया। पार्क में लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में आम बागवानी, टीसीबी, डोभा, कुआं, नाडेप, बकरी शेड, दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं को एक ही स्थल पर लिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि इस स्थान पर इंटरक्रॉपिंग भी की जाए एवं किसानों की आय बढ़ाई जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा कर्मियों को उपायुक्त द्वारा लोगों की आय बढ़ाने के संबंध में तथा मनरेगा में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मनरेगा पार्क के उद्घाटन के पश्चात उपायुक्त द्वारा अनगड़ा प्रखंड स्थित हुंडरू फॉल का निरीक्षण किया गया। पर्यटन मित्र द्वारा आवश्यक सुविधा जैसे बिजली, पानी इत्यादि के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी गई। उपायुक्त ने संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने ऊपर और नीचे दोनों जगह स्वयं जाकर निरीक्षण किया एवं सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में आश्वासन दिया गया।
इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अभियंता, जिला परिषद, प्रमुख, उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मुखिया एवं प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे।