गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्र यादव का अंगरक्षक हटाना तानाशाही निर्णय : कैलाश यादव
रांची: झारखण्ड नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने महागठबंधन सरकार के मुखिया व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यशैली पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम सत्ता के नशे में पागल एवं अंधे हो गए हैं। सरकार में सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी दल राजद के सम्मानित नेता एवं संगठन में प्रधान महासचिव सह गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्र यादव का सरकारी अंगरक्षक हटा दिया गया है जो की अत्यंत गंभीर विषय है । ऐसा मानना है कि कहीं न कहीं राजद द्वारा हेमन्त सोरेन के पक्षपातपूर्ण रवैए एवं एकतरफा निर्णय लेने तथा राजद को हर मौके पर अनदेखी करने के खिलाफ नेताओं का बोलना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गंवारा नहीं लग रहा है।
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन राज्य में राजद को रबर स्टांप पार्टी बनाकर रखना चाहते हैं । जबकि सर्वविदित है कि राज्य में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन का नेता चुनने एवं सरकार बनवाने में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का काफी अहम भूमिका रही है । उसके बावजूद हेमन्त सोरेन झारखंड में मजबूत जनाधार वाली राजद पार्टी को सुनियोजित तरीके से कमजोर करना चाहते हैं यही कारण है कि सीएम हेमंत सोरेन राजद के कद्दावर नेताओं को प्रशासनिक मशीनरी के माध्यम से अंगरक्षक हटाने जैसा ओछी एवं अहंकारी निर्णय ले रहें हैं तथा डराने का काम कर रहे हैं ।
यादव ने कहा की यह विषय सिर्फ राजद नेता संजय यादव के लिए नही है बल्कि राज्य में लगभग 15 फीसदी यादव समुदाय का सम्मान का सवाल है इसलिए मेरा मंच के माध्यम से सुझाव के तौर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कहना है कि यह विषय को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों पर कठोर करवाई करे एवं बहुसंख्य यादव समाज का सम्मान करें । अन्यथा यह विषय राज्य के लिए बड़ा अभिशाप बनेगा जिससे सामाजिक वातावरण व सौहार्द में तनाव पैदा होने की संभावना बढ़ेगा ।

