पटना पुस्तक मेले के मुख्य मंच पर बिहार को प्रेरित करने की हुई बात जुटे दिग्गज
पटना।पटना पुस्तक मेले के मुख्य मंच पर आज लेट्स इंस्पायर्ड बिहार के बैनर तले लेट्स इंस्पायर्ड बिहार टॉक का आयोजन किया गया था ।मुख्य वक्ता के रूप में प्रथम सत्र में वरिष्ठ टीवी पत्रकार शिवपूजन झा थे तो दूसरे सत्र में रेडियो मिर्ची से जुड़े आरजे शशि तो अंतिम सत्र में बिहार के चर्चित गुरु डॉक्टर एम रहमान दर्शक दीर्घा में अभियान के प्रमुख चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव खुद विराजमान थे। पुस्तक मेला में रविवार होने के कारण भीड़ भी थी तो दर्शकों श्रोताओं का हुजूम भी उमड़ पड़ा था सब ने वक्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना भी। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता के सदस्य अनूप नारायण सिंह ने किया।प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ टीवी पत्रकार शिवपूजन झा ने अपने 22 वर्ष के पत्रकारिता करियर के अनुभव सुनाए तथा बिहार से जुड़े कई संस्मरण भी उन्होंने किसान चाची राजकुमारी देवी से लेकर बिहार के कई हिस्सों के ग्राउंड रिपोर्ट और उनके प्रभाव पर प्रकाश डाला साथ ही साथ उन्होंने रोहतासगढ़ किले को नक्सलियों से मुक्त कराने के आईपीएस विकास वैभव के साहस की कहानी को भी बताया। उन्होंने अपने संबोधन में आइए प्रेरित करें बिहार अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां बिहार का हर एक व्यक्ति आकर अपनी प्रतिभा हुनर को साबित कर सकता है बेहतर लोगों से मिल सकता है। दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए आरजे शशि ने बिहार के विकास के संदर्भ में कई सुझाव दिए उन्होंने बताया कि बिहार जात-पात में बटा हुआ है अगर जात की जगह प्रोफेशनल लोगों की अलग-अलग जाती हो तो वह बेहतर हो जैसे चिकित्सकों की जाति शिक्षकों की जाति प्रशासनिक अधिकारियों की जाति बिहार के लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं है पर उन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता इसलिए वे दिशाहीन हो जाते हैं वह भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं पर दृढ़ इच्छाशक्ति के होते हैं आइए प्रेरित करें बिहार अभियान ऐसे वक्त में आगे आया है जहां निराशा के बादल छाए हुए हैं एक कुशल आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में अभियान बिहार को बहुत दूर तक ले कर जाएगा और बिहार देश का नेतृत्व करेगा तीसरे सत्र को संबोधित करते हुए चर्चित शिक्षाविद डॉक्टर गुरु एम रहमान ने विकास वैभव की तुलना आधुनिक विवेकानंद से की उन्होंने कहा कि विद्वता सौम्यता प्रखरता और कुशल वक्ता के रूप में जब आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को देखता हूं तो समझ में आता है कि बिहार का वैभव इन्हीं के नेतृत्व में वापस आएगा आइए प्रेरित करें बिहार अभियान किसी व्यक्ति विशेष का अभियान नहीं बिहार की आम जन का अभियान है और जिस तेजी से सार्थक सोच वाले लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं पूरे देश दुनिया में इसके कई सारे चैप्टर बने हैं वह दिन दूर नहीं जब बिहार को नई ऊर्जा के साथ बिहार के लोग ही बदलेंगे और बदलाव की कहानी लिखेंगे। आगत अतिथि वक्ताओं को आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने अभियान के तरफ से स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान किया कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य समन्वयक राहुल कुमार सिंह, नीलम सिंह, श्रीयम नारायण, नम्रता कुमारी, सतीश गांधी, निशा भगत, शरीन एराम, खुशबू कुमारी, कन्हैया कुमार आशितोष अनंत जी, अभिनंदन यादव, सोनू राज, विकास सिंह राजपूत का योगदान सराहनीय रहा