चार सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
रांची : चार सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को राज्य के सभी 24 जिले के प्राथमिक शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी शिक्षक मोरहाबादी मैदान में एकत्रित हुए और वहां से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकल पड़े। लेकिन रास्ते में ही सभी को सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि हमलोग कलम के सिपाही हैं,मुझे अपनी बातों को सरकार के सामने रखना है, हमलोगों को मत रोकिए। लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने नहीं सुना। वहीं प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने मीडिया से कहा कि हम लोगों की चार सूत्री मांगों पर सरकार अनदेखी कर रही है। शिक्षकों ने कहा कि हम लोगों को एमएसईपी का लाभ, छठा वेतन का लाभ सहित अन्य मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही है। शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्य में लगाया जाता है। इसका हम लोग विरोध करते हैं।