उपाध्यक्ष ने किया मुआयना ,सिविल डिफेंस के कार्य को सराहा
सोनपुर : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय मिश्रा ने सोनपुर मेले में स्थित आपदा पवेलियन का मुआयना किया ।उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने सबसे पहले नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय बिहार की ओर से लगाए गए सिविल डिफेंस स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दरमियान स्टाल पर तैनात सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर के सेवा और समर्पण कार्य की सराहना की। मॉक ड्रिल टीम के प्रभारी डॉक्टर श्रवण कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह और मयंक शेखर ने सिविल डिफेंस के स्टॉल पर उपाध्यक्ष श्री मिश्रा के अगवानी की और उनका । खैर मकदम किया ।
उपाध्यक्ष श्री मिश्रा ने पवेलियन में स्थित फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और प्राधिकरण के स्टॉल को भी नजदीक से देखा ।श्री मिश्रा ने प्राधिकरण के स्टॉल पर भूकंप रोधी मकानों के निर्माण के लिए बनाए गए ढांचे को देखकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की और आम लोगों से अपील किया कि नए मकानों केंद्रीय मान में भूकंप रोधी तकनीक का इस्तेमाल करें। सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड द्वारा पवेलियन में बने स्टेज पर आम लोगों को आग से बचाने और घायलों को स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर अस्पताल पहुंचाने और उनकी प्राण रक्षा के लिए गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
बिहार नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के पुलिस महानिदेशक सह असैनिक सुरक्षा आयुक्त अरविंद पांडे के निर्देशन पर सोनपुर मेले में पटना के अलावा बेगूसराय ,कटिहार, और पूर्णिया के। स्वयंसेवकों को भी तैनात किया गया है ।सिविल डिफेंस पटना के वार्डन सीताराम राय को स्टॉल का प्रभारी बनाया गया है ।जिनके नेतृत्व में महिला वार्डन रश्मि पांडे, रानी देवी, धनवंती देवी और रूनम देवी मेले में घूमने वाले लोगों को आपदा प्रबंधन के। विभिन्न आयामों से अवगत कराते हैं ।इसके साथ ही पूर्णिया के पारो पासवान ,कटिहार के राज अमन, जीतन पासवान, कैलाश रविदास और पटना के अनुराग कुमार के साथ में हरिओम कुशवाहा सामंत प्रतीक तथा राजेश कुमार इत्यादि मॉक ड्रिल के माध्यम से समुदाय को विभिन्न प्रकार के आपदाओं से बचने के उपायों से अवगत कराते हैं।

