करोड़ों रुपए की लागत से तैयार बालिका छात्रावास पिछले पांच सालों से बच्चों की देख रहा राह
लातेहार: झारखंड शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई तरह की योजना चला रही है। गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को सुधारा गया। इसमें शिक्षा विभाग करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। जर्जर स्कूल भवन के जगह पर नए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन भवन निर्माण के बाद भी कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम है। छात्रावास की बात करें तो उसका भी यही हाल है। कुछ इसी तरह का नजारा लातेहार जिले में बालिका स्कूल के पीछे नव निर्मित बालिका छात्रावास का है। यह छात्रावास पिछले पांच सालों से बच्चों की राह देख रहा है। भवन तैयार है लेकिन इसमें छात्रा नहीं है। इस छात्रावास के निर्माण में करीब 3 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। निर्माण किस विभाग से हुआ है, इंजीनियर कौन है.किसी को पता नहीं है।लेकिन भवन बन गया। भवन का उपयोग नहीं होने से यह भूत महल बन गया है। इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है। शिक्षा विभाग भी इसकी निगरानी करना जरूरी नहीं समझता है।