विधि विशेषज्ञों की सलाह लेने के बाद ही सीएम हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर जायेंगे: सुप्रियो भट्टाचार्य
रांची : अवैध खनन लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा पूछताछ के लिए समन जारी करने के बाद झामुमो अब पूरी तरह से आक्रामक मोड में आ गया है और सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन की बात करने लगा है। यहां तक की ईडी के कार्यशिलियों पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है। साथ भाजपा पर भी जोरदार हमला बोला है। बुधवार को प्रदेश झामुमो कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया है। साथ ही भाजपा पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जब से भाजपा के हाथ से सत्ता गई है,उसके नेता बौखला गए हैं। राजनीति रूप से परास्त भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव में एक आदिवासी चेहरा को मोहरा बनाया और बलि लेने का मन एक आदिवासी सीएम को बनाया गया है। लेकिन झामुमो ऐसा होने नहीं देगा। यह पूरी स्क्रिप्ट पहले से ही लिखी गई। एक चुनी हुई सरकार को कैसे गिराया जाय इसपर सरकार गठन से ही साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट मामले में राज्यपाल ने चुनाव आयोग से मंतव्य मांगा। आज तीन महीने बीत गए अबतक कोई कॉमेंट नहीं आया। राज्यपाल ने रायपुर में एक टीवी चैनल को कहा कि इस मामले में सेकंड ऑनियन मांगा गया है।सेकंड ओपिनियन के लिए कहां भेजा है। राज्यपाल एटम बम फोड़ने की बात करते हैं। क्या लोकतांत्रिक सरकार को बर्खास्त करना एटम बम छोड़ना है।
झामुमो मूर्ख है क्या,इतना भी नहीं जानता है।
इससे पहले नेशनल मीडिया में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नकारात्मक माहौल पैदा किया।
झामुमो महासचिव ने कहा कि राजगठन के बाद पहली बार सबसे बड़ा जनादेश हेमंत सोरेन को मिला, यह भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि झामुमो सड़क से लेकर सदन तक आक्रामक होगा। आने वाले दिनों में झामुमो गोलबंद होगा। भाजपा को जवाब देने के लिए झामुमो हद से गुजर जायेगा।

