रांची नगर निगम और बुंडू नगर पंचायत चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन की टीम
रांची : जिला प्रशासन ने रांची नगर निगम चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. रांची नगर निगम और बुंडू नगर पंचायत के मतदान केंद्र भी तय कर दिए हैं. रांची नगर निगम का मतदान 808 और बुंडू नगर पंचायत के लिए 16 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यह चुनाव वार्ड सदस्य तथा अध्यक्ष (नगरपालिका)/मेयर (नगर निगम) पद के लिए होगा. चुनाव के तुरंत बाद उपाध्यक्ष/डिप्टी मेयर का अप्रत्यक्ष चुनाव होगा, जिसमें चुने गए वार्ड सदस्य मतदान करेंगे.
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही इन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में सत्यापन और निरीक्षण का कार्य किया जायेगा. एक हजार मतदाताओं का निर्धारण एक मतदान केंद्र पर किया जाएगा. जहां अधिक मतदाता होंगे वहां सहायक मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा. वर्ष 2018 में हुए नगर निगम के चुनाव में कुल 809139 मतदाता थे. इसमें पुरुष मतदाता 429217 और महिला मतदाताओं की संख्या 379426 थी.
मतदाता सूची का विखंडीकरण का कार्य शुरू है. रांची नगर निगम और बुंडू नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार की जा रही है. इसपर मतदाताओं की आपत्तियां लेकर अंतिम रूप से मतदान केंद्रों का प्रकाशन किया जाएगा. एक जनवरी 2022 को अर्हता तिथि मानते हुए मतदाता सूची तैयार की जा रही है. संवेदनशील, अतिसंवदेनशील और सामान्य मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर चुनाव आयोग के जल्द भेज दी जाएगी.
चुनाव में सुरक्षाबलों की तैनाती के लिए सूची तैयार की जा रही है. एसएसपी और अन्य पदाधिकारियों के साथ इस पर जल्द बैठक भी होगी. चुनाव के लिए सभी कोषांगों का गठन भी जल्द किया जाएगा. चुनाव में वाहनों की कितनी जरूरत होगी इसके लिये वाहनों की सूची तैयार की जा रही है