मारवाड़ी भवन में दीपावली मिलन समारोह 27 अक्टूबर को

कोलकाता डांस ग्रुप का रंगारंग राजस्थानी नृत्य आकर्षण का केंद्र होगा

मारवाड़ी सहायक समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया की अध्यक्षता में मारवाड़ी भवन के सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक में रांची मारवाड़ी समाज की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मारवाड़ी सहायक समिति के तत्वधान में संपूर्ण मारवाड़ी समाज का दीपावली मिलन समारोह 27 अक्टूबर को मारवाड़ी भवन मे भव्य रुप से आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने कहा कि दीपावली मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु सज्जन कुमार पाड़िया, विजय कुमार खोवाल, प्रकाश चंद्र नाहटा,एवं अजय खेतान को संयोजक तथा आनंद जालान, जुगल दरगड़,अशोक लाठ,एवं राजेश कौशिक को सह-संयोजक का दायित्व दिया गया। संयोजक सज्जन पाड़िया ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह में डांस ग्रुप कोलकाता द्वारा रंगारंग राजस्थानी नृत्य का कार्यक्रम,हौजी, स्वादिष्ट लजीज अल्पाहार के अलावे कई आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम रखे गए हैं।
बैठक का संचालन समिति के सचिव कौशल राजगढ़िया ने करते हुए कहा कि दीपावली मिलन समारोह में समाज के दो हजार से भी अधिक लोग आएंगे। धन्यवाद- ज्ञापन समिति के उपाध्यक्ष सुरेश जैन ने की।
मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आज की बैठक में मारवाड़ी समाज की संस्थाएं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, श्री महेश्वरी सभा, श्री दिगंबर जैन पंचायत, श्री ओसवाल संघ, विजयवर्गीय सभा, मारवाड़ी सैन समाज, राजस्थानी प्रोफेशनल एसोसिएशन, खंडेलवाल वैश्य संघ, हरियाणा संघ, एवं मारवाड़ी महिला मंच के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में- प्रदीप कुमार राजगढ़िया, सुरेश चंद्र अग्रवाल, नंदकिशोर पाटोदिया, डॉ वी.के.जैन, कौशल राजगढ़िया, सुरेश जैन, भरत बगड़िया, ललित कुमार पोद्दार, अशोक पुरोहित, शिव शंकर साबू, पदम कुमार जैन, सज्जन पाड़िया, संजय सर्राफ, पृथ्वीराज चौधरी, अशोक लाठ, आनंद जालान, राजेश कौशिक, विजय कुमार खोवाल, अजय खेतान, प्रकाश चंद्र नाहटा, विकास अग्रवाल, सुभाष चंद्र जैन, विमल किशोर, नरेंद्र लखोटिया, रमेश चंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, मोहन लाल खंडेलवाल, रमन शर्मा, विकास कुमार अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।

प्रेस प्रकाश नार्थ
संजय सर्राफ
प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी
मारवाड़ी सहायक समिति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *