बच्चों के निवाले पर डाका डाल रहा विद्यालय के प्राचार्य : पूनम
बच्चों की थाली से हरी सब्जी गायब रहने पर जिप अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, प्राचार्य को लगाई जमकर फटकार
लातेहार : लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने बुधवार को सदर प्रखंड के ऊपर लोटो मध्य विद्यालय हाई स्कूल पतरातु एवं मध्य विद्यालय तुबेद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में गंदगी, बच्चों को फर्श में बैठाने व विद्यालय में बच्चों को मिलने वाले भोजन में से हरी सब्जी गायब रहने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्राचार्य को जमकर फटकार लगाई। जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि तीनों विद्यालय में निरीक्षण के दौरान कोयले से खाना बनाया जा रहा था। जिसमें सरकार की ओर से गैस के लिए राशि दी जाती है। लेकिन शिक्षकों के द्वारा पैसे बचाने को लेकर कोयले से खाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को फर्श में बैठाकर मध्यान भोजन खिलाया जा रहा है। जिसमें मध्यान भोजन में मीनू के अनुसार खाना नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के निवाले पर विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा डाका डाला जा रहा है। बुधवार को मध्यान भोजन की मीनू में हरी सब्जी देना अनिवार्य है परंतु हरी सब्जी के बदले आलू का सब्जी दिया गया है। इसके साथ ही बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी भी नहीं है। बच्चों से देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, जिले के उपायुक्त एवं जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम पूछने पर किसी विद्यार्थियों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के विद्यालयों में जिले के संबंधित पदाधिकारियों को कंट्रोलिंग नहीं है। जिसके कारण विद्यालय के प्राचार्य का मनोबल बढ़ गया है। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद बोर्ड की बैठक में यह मामला उठाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर दिशा के सदस्य रामदेव सिंह, तुबेद मध्य विद्यालय के प्राचार्य अविनाश कुमार, उपरलोटो मध्य विधायक के शिक्षक राजाराम , पतरातू विद्यालय के प्राचार्य सुनील मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे।