डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नए भवन में कक्षाएं जल्द से जल्द संचालित की मांग
रांची :अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर विश्वविद्यालय के नए भवन को जल्द से जल्द खोलने एवम वहां भी कक्षाएं संचालित करने की मांग किया।
मौके पर अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय में नए सेशन के एडमिशन होने के बाद यहां छात्र-छात्राओं की संख्या अत्याधिक बढ़ गई है जिसके कारण यहां के छात्र छात्राओं को कक्षा में पढ़ाई करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पुराने बिल्डिंग के कुछ क्लास में बैठने की सही व्यवस्था भी नहीं है, जिसके कारण बी.सी.ए और आई.टी के कक्षाओं को कल से ऑनलाइन कर दिया गया है। वही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नया भवन खाली पड़ा हुआ है और दूसरी तरफ पुराने भवन में छात्र छात्राओं को बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है जो कि कतई उचित नहीं है, इस मामले विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रहित जल्द फैसला लेकर नए भवन खोले एवम वहा भी कक्षाएं संचालित करें।
वही मौके पर मौजूद बबलू महतो ने कहां विश्वविद्यालय प्रशासन अगर जल्द नए भवन को चालू कर उसमें कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित नही करती है तो अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्रहित में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
वही मौके डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर तपन कुमार शांडिल्य एवं छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आजसू के सदस्यों को आश्वासन दिया की समस्या को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को बैठक के लिए बुला इसका जल्द से जल्द उचित समाधान किया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से: अभिषेक झा, बबलू महतो, समी अहमद, सुमित कुमार, ज्योतिष कुमार महतो, सोनाली कुमारी, क्षितिज राज, हेमंत कुमार, राकेश रोशन, गौरव, ज्योति कुमारी के अलावा कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

