लालू प्रसाद राजद के12वें अध्यक्ष बने,कार्यकारिणी की मीटिंग में घोषणा

दिल्ली : बिहार के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। आज इसकी आधिकारिक घोषणा हो गई। लालू प्रसाद यादव राजद के लगातार 12वें अध्यक्ष बने हैं। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में लालू के अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की गई।

लालू का पार्टी अध्यक्ष बनना पहले से ही तय था। क्योंकि अध्यक्ष पद के लिए केवल लालू ने ही नामांकन किया था। हालांकि दिल्ली में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में हंगामा भी हुआ। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी के एक बड़े नेता पर गाली देने का आरोप लगाया है। वो मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मीटिंग से निकल गए। मीटिंग से निकलते समय तेज प्रताप यादव काफी गुस्से में नजर आएं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया।श्याम रजक ने मुझे, मेरे पीए और मेरी बहन को गाली दीः तेजप्रताप

राजद कार्यकारिणी की मीटिंग से निकलते समय मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने आज मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को गाली दी। जब मैंने उनसे बैठक के कार्यक्रम के बारे में पूछा, तो वे अभद्रता करने लगे। मेरे पास ऑडियो रिकॉर्डिंग है और मैं इसे अपने सोशल मीडिया पर डालूंगा।आरएसएस का एजेंट है श्याम रजक, पार्टी ने निकाल देना चाहिए

राजधानी दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आरजेडी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक चल रही है। आज पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है। जिससे बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव गुस्से से तमतमाते हुए बाहर निकले। तेज प्रताप यादव ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेंट बताया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों को संगठन से बाहर कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *