बजट सत्रः सदन में लगे मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन बीजेपी विधायकों ने सदन में मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए। हुआ यूं कि पेयजल विभाग पर लाये गये कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक मनीष जायसवाल एग्जिट पोल की चर्चा करने लगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय बोली थीं कि 10 मार्च को भाजपा गायब हो जायेगी. लेकिन एग्जिट पोल देखते ही दीपिका जी सदन से ही गायब हैं. कांग्रेस विधायकों को रिसॉर्ट में भेजा जा रहा है । कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 से 4 सीट पर आ जायेगी. इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इसकी शुरुआत भाजपा ने की थी.
स्पीकर ने कहा, टॉपिक से मत भटकिए
स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने मनीष जायसवाल से कहा कि जिस विषय पर चर्चा हो रही है. उसी के आस पास रहिये. कृपया टॉपिक से मत भटकिये. वहीं मनीष जायसवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार की योजनाओं को गिनाने लगे। कहा भाजपा ने जनता के लिये सैंकड़ों योजनाएं लायीं. 40 करोड़ लोगों को जनधन खाता में डीबीटी के जरिये लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ देश के 50 करोड़ लोगों को मिल रहा है. इसके साथ ही 9 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है.