जामताड़ा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए किया जा रहा है अर्थक प्रयास
नाला (जामताड़ा);-नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के सौजन्य में जिला युवा अधिकारी अभिषेक मंडल एवं लेखापाल सह कार्यक्रम सहायक उदय कुमार के निर्देशानुसार नाला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव के द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरी प्रखंड क्षेत्र में क्लीन इंडिया अभियान चलाया जा रहा है ,इस अभियान के तहत राष्टीय युवा स्वमसेवक अपराजिता यादव के द्वारा जगह जगह जाकर युवा संग समनव्य बनाते हुए प्लास्टिक संग्रह का काम किया जा रहा है।मौके पर राष्टीय युवा स्वमसेवक अपराजिता यादव ने जागरूक करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग हम सभी को कम से कम करना चाहिए तथा उनका स समय सही तरीके निपटान भी करने चहिए।और सबसे ध्यान केंद्रित करने वाला विषय ये है कि हम प्लास्टिक का उपयोग तो करते ही है और उसके बाद उस प्लास्टिक को डस्टबिन में न फेंक कर सड़को या मैदान में ही फेंक देते है। हमें ये याद रखना ये प्यारा देश हमारा ही है इसको सुंदर ढंग से सजाकर हमे ही रखना है। कितनी शर्मिन्दगी की बात है कि हर कोई अपना घर तो जरूर साफ करता है, लेकिन अपनी सारी गंदगी, कूड़ा-कचरा बाहर, गलियों, सड़को और चौराहों पर फेंक देते है। ये नहीं सोचते कि पूरा देश ही हमारा घर है। इसे भी साफ रखना हमारा ही काम है।सही मायने में देखे तो आज भी हमारा देश को आजादी नही मिली क्योंकि सिर्फ ब्रिटिश से स्वतंत्रता मिल जाने से ही देश आजाद नही होता देश को सही मायने में आजादी तो तब मिलती है जब हमे कूड़ा कचड़ा गंदगी ,से हमें मुक्ति मिलेगी।इसके लिए हम सभी युवा साथी को कंधे से कंधे मिलाकर स्वच्छता की गूंज गांव गांव कस्बा कस्बा पहुंचाना है और एक दिन ऐसा आएगा जब हमारा सोने की चिड़िया हिंदुस्तान चारो ओर से स्वच्छ और अति सुंदर नजर आयेंगे।