युवक ने ट्वीट किया, पापा की तबियत खराब, मदद करें। एक्शन में आए तेजस्वी, मिला बेड

गणादेश ब्यूरो
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जरूरतमंदों की मदद की पहल भी कर रहे हैं. इसका नजीर है कि कुछ घंटे पहले उनसे एक युवक ने ट्वीटर पर अपने पिता के लिए आईजीआईएमएस में एक बेड उपलब्ध कराने की गुहार लगाई. इसके बाद तुरंत उन्होंने युवक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उससे नंबर मांगा। फिर युवक को बेड मिल गया।
बताते चलें कि ट्वीटर पर रजनीश कुमार नाम के हैंडलर ने अपने पिता के लिए मदद मांगी. उसने लिखा कि उसके पिता के लंग्स में इन्फेक्शन हो गया है और वह सीरियस हो गए हैं. उन्हें तत्काल इंदिरा गांधी अस्पताल में एक बेड की जरूरत है, मदद करें.
इस ट्वीट को तेजस्वी यादव ने तुरंत संज्ञान में लिया और युवक से उसका फोन नंबर मांगा. इसके बाद युवक ने तुरंत अपना नंबर शेयर किया.करीब एक घंटे बाद तेजस्वी यादव ने लड़के के नंबर देने वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, उम्मीद है आपका काम हो गया होगा, डाॅक्टर ने इमरजेंसी वार्ड में मरीज को बुला लिया है. इसके बाद रजनीश कुमार ने फिर एक ट्वीट किया और तेजस्वी यादव को बेड की व्यवस्था करवाने के लिए धन्यवाद दिया. युवक ने लिखा, हमें बेड मिल गया है, आपके इस प्रयास के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *