ट्रक व हाइवा के टक्कर में तीन की मौत
Chatara : बीते देर रात्रि बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरियातू पूल के समीप हाइवा और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में दोनों वाहनों के चालक व उप चालक की मौत हो गयी है। देर शाम घटना स्थल पर बालूमाथ थाना प्रभारी ने पहुंच ट्रक व हाइवा में फसें दो मृतकों को निकालने में सफल रहे। वहीं तीनो शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज परिजनों को सौप दिया गया है। जबकि तीनों मृतक सिमरिया थाना क्षेत्र के पुंडरा गाँव निवासी महेंद्र महतो का पुत्र प्रेम महतो और राजेंद्र महतो के पुत्र दीपक महतो तथा लिपदा गाँव निवासी चरकु मियाँ के पुत्र समसुद्दीन अंसारी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुशार मृतक उप चालक समसुद्दीन अंसारी सुबह कोयला वाहन में जाने के लिए हाइवा वाहन मालिक द्वारा भेजा गया था। शाम कोयला वाहन नम्बर 0D09P -3605 हाइवा कोयला लोड कर चंदवा के लिए निकला था। इसी बीच बरियातू पुल के पास पहुंचते हीं विपरीत दिशा से आ रही ट्रक नबंर JH02AX-20776 के चालक प्रेम महतो, उप चालक दीपक महतो के बीच टक्कर हो गयी । जिससे दोनों वाहनों के चालक व उप चालकों की मौत हो घटना स्थल पर हीं हो गयी। इधर मौत की खबर सुनते हीं दोनों गाँव के परिजनों में अफरा तफरी मच गयी। जबकि पोस्टमार्टम से लौटे देर शाम तीनों शवों को गाँव पहुंचते हीं गांव व परिजनों में मातम छा गया। और गाँव गमगीन हो गया है। हालांकि इस तरह सड़क दुर्घटना में एक हीं थाना क्षेत्र के तीन मौत से चर्चा का विषय बना हुआ है। क्या मृतकों को सड़क दुर्घटना का लाभ दिया जाएगा। क्या दोनों वाहनों के इंसुरेंश कवर के तहत मृतकों के आश्रितों को लाभ दिया जाएगा। यह एक कौतूहल का चर्चा है। बता दें कि कोयला वाहनों के चपेट में या तो ग्रामीण या खुद चालकों की सैकड़ो जाने जा चुकी है। परंतु सीसीएल प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक कोई विकास नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश उतपन्न है। और कई तरह का सीसीएल पर सवाल खड़े कर रहें हैं।