बाबूलाल मरांडी के दल-बदल मामले की हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के दल -बदल मामले की बुधवार को झारखण्ड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. श्री मरांडी की ओर से अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह,अभय मिश्रा, विनोद साहू, रणेंद्र आनंद ने अदालत के समक्ष पक्ष रखा.विधानसभा की ओर से वरीय अधिकता संजय हेगड़े ने पक्ष रखा. अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि विधानसभा की ओर से लिखित बहस आने के बाद स्पीकर कोर्ट की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा. इस मामले की अगली सुनवाई 13 अक्टूबर को होगी. वहीं विधानसभा की ओर से लिखित बहस कोर्ट के समक्ष जमा करने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है की बाबूलाल की ओर से दाखिल रिट याचिका में कहा गया है कि दल-बदल मामले में झारखंड विधानसभा के स्पीकर कोर्ट में नियमानुसार सुनवाई नहीं हुई है. न्यायाधिकरण ने उनकी गवाही और बहस सुने बिना ही केस को जजमेंट पर रख दिया है. दल-बदल के मामले में विधानसभा के न्यायाधिकरण में 30 अगस्त को सुनवाई पूरी हो गई है.

