आप विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड के भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया .कोर्ट ने खान को 5 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा है. कल दोपहर 12 बजे अमानतुल्लाह की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल मामले की सुनवाई करेंगे.बता दें, एसीबी ने 16 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उनके और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया था. बाद में उन्हें छाती में दर्द की शिकायत हुई थी और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.मामले में दुबई का लिंक आया सामनेः जब उन्हें दोबारा 21 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया तो एसीबी ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ पांच दिनों की रिमांड बढ़ाए जाने का फैसला दिया. एसीबी ने कोर्ट से कहा था कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लेन-देन की आशंका है. मामले में दुबई का लिंक मिला है. एसीबी की तरफ से कोर्ट को एक लिस्ट भी सौंपी गई थी, जिसमें 100 से अधिक लोगों के नाम हैं जिनसे लेन-देन किया गया है.