कारगिल पार्क में सौंदर्य करण बना खानापूर्ति, 70 लाख रुपए निकालने की तैयारी
लातेहार : शहर के बीचो बीच वैष्णो दुर्गा मंदिर के समीप कारगिल पार्क में नगर पंचायत विभाग के द्वारा सौन्दर्यकरण कार्य में अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा के कहावत चरितार्थ हो रहा है। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर उपायुक्त से जांच कर इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पलामू के एसएस कंस्ट्रक्शन मेदिनीराय के द्वारा 70 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। कारगिल पार्क में सौन्दर्यकरण कार्य में खानापूर्ति की गई है। संवेदक के द्वारा पिछले चारदीवारी को तोड़कर पुराने प्लिंथ पर ही चारदीवारी निर्माण कर पैसे निकालने की तैयारी की जा रही है। कारगिल पार्क में सौंदर्य करण के नाम पर पैसे की लूट हो रही है। नगर पंचायत विभाग के प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया गया है। कारगिल पार्क में सिर्फ चारदीवारी निर्माण, लोहे के बेंच फव्वारा, गमला में पौधा लगाकर सज्जा- धजा के काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर पंचायत विभाग के कनीय अभियंता के सांठ गांठ के कारण ही इतनी बड़ी राशि की लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि कारगिल पार्क में सौंदर्य करण के नाम पर कुछ नहीं किया गया है। इससे पूर्व में भी लातेहार के संवेदक विष्णु गुप्ता के द्वारा कारगिल पार्क में सौंदर्य करण के नाम पर बाउंड्री और फेबर ब्लाक सड़क बना कर पैसे की निकासी हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कारगिल पार्क में पदाधिकारी शहीद हुए जवान पर माल्यार्पण करने सिर्फ आते हैं। यहां पर हो रहे कार्य को एक बार भी देखने नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीण ने कहा की संवेदक के द्वारा अपने मनमाने ढंग से कार्य किया गया है। अगर इसकी जांच कर संबंधित लोगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमलोग सड़क पर उतर कर इसका पुरजोर विरोध करेंगे।