श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के 49 वें अधिवेशन में निकाली कलश यात्रा
251 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
मुख्य यजमान डा. विनय कुमार ने सपत्नीक किया पूजन
लातेहार :शहर के अंबाकोठी मोहल्ला में सोमवार को श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ के 49 वें अधिवेशन के अवसर पर 251 महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा अंबाकोठी के महायज्ञ परिसर से आरंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए चाणक्य नगरी स्थित औरंगा नदी के तट पर पहुंची, जहां पंडित अनिल कुमार मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भक्तों के कलश में जल भरवाया। इसके बाद यहां से पुनः कलश यात्रा महायज्ञ परिसर पहुंची। यहां बतौर मुख्य यजमान डा. विनय कुमार सपत्नीक पूजन किया। कलश यात्रा में शामिल लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कलश स्थापना के बाद गिरिडीह से चलकर आए अनिल भारद्वाज के द्वारा श्रीरामचरितमानस पाठ की शुरुआत की गई। ज्ञात हो कि दशहरा में श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ से पूरे लातेहार शहर में रौनक बढ़ जाती है। ऐसा आयोजन लातेहार में कहीं और नहीं होता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के मुख्य संरक्षक सह लातेहार विधायक वैधनाथ राम, समिति के अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका, मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश उपाध्याय, संतोष अग्रवाल, राजू प्रसाद सिंह, मदन प्रसाद, संयुक्त मंत्री सुनील कुमार शौंडिक, मुकेश पांडेय, युवा नेता अंकित पांडेय, मुरली प्रसाद, संतोष अग्रवाल, जनार्दन प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद समेत कई लोग योगदान दे रहे है।