चुटिया में शारदीय नवरात्रि पर कलश स्थापित, एसएसपी किशोर कौशल हुए उपस्थित
रांची : चुटिया स्थित प्राचीन राम मंदिर में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर कलश स्थापित कर भव्य पूजा का कैलाश केसरी के द्वारा आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी राँची l कौशल किशोर , विशिष्ट अतिथि युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा एवं राँची जिला दुर्गा पूजा के मुनचुन राय उपस्थित थे । पूजा कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया ।
समिति के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत चुनड़ी ओढ़कर प्राचीन राम मंदिर के महंत गोकुल दस एवं पुरोहित जनार्दन पांडेय के द्वारा किया गया ।
शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर समिति के द्वारा 251 कन्याओ से श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ कराया जा रहा है ।
एसएसपी किशोर ने सभी को शारदीय नवरात्रि का माँ भवानी के भक्तों को बधाई एवं शांतिपूर्ण पूजा करने का आवाहन किया ।
पूजन कार्यक्रम में कैलाश केसरी ,चुटिया थाना प्रभारी विश्व रंजन ,कूष्णा सहाय ,सुनील सहाय , ,अमित केसरी , अमित साहू ,अरुण केशरी ,शुभम् केशरी ,अक्षय केशरी ,प्रकाश रंजन ,पुष्कर महतो ,गिरधारी महतो ,रमेश महतो ,मनीष केशरी ,रवी सिंह ,दिपु पाण्डेय ,रेणु सिंह ,ममता जी ,ललीता ओझा ,विकास साहू , विजय कुमार साहु ,विनोद श्रीवास्तव ,विजय ,तिर्की ,अनिल सिंह ,राजु सिंह ,शेरु ,राणु चौबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।