बरकट्ठा थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में बरकट्ठा थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साइबर क्राइम का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद साइबर क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बरकट्ठा थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने शनिवार की शाम करवाई करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सचिन कुमार पिता राम प्रसाद महतो, योगेंद्र प्रसाद पिता महेंद्र मंडल तथा राजू कुमार पिता लालजी प्रसाद तीनों ग्राम मासिपीडी बरकट्ठा निवासी शामिल हैं।पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंको के 5 एटीएम कार्ड बरामद किया है। बरामद मोबाइल में adult website के जरिये व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीर विभिन्न व्यक्तियों को भेजकर उनसे scout service के नाम पर पैसा लेने एवं पैसा नही देने पर फोटो एडिट/मॉर्फ कर उन्हें धमकी देने की पुष्टि पाई गई है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों समेत कुल 40 लोगों के विरुद्ध बरकट्ठा थाना में कांड संख्या 159/22 दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनो आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने कहा की शेष 37 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी रहेगी।