एनटीपीसी ने सीएसआर एक्टिविटी के तहत स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया हेल्थ केयर यूनिट एंबुलेंस

गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु को प्रदान करेगा चिकित्सीय सहायता

साहिबगंज
एनटीपीसी फरक्का द्वारा नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट (एंबुलेंस) साहिबगंज जिले के स्वास्थ्य विभाग में बोरियो अस्पताल को दिया गया। शुक्रवार को हेल्थ केयर यूनिट के उद्घाटन समारोह के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव एवं बोरियो विधान सभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की। जहां विधायक एवं उपायुक्त द्वारा एंबुलेंस का फीता काट एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। साथ ही अतिथियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना भी किया।
इस अवसर पर बताया गया कि एंबुलेंस बोरियो प्रखंड में के सभी गांव में भ्रमण करेगा जहां यह विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराएगा।इस हेल्थ केयर यूनिट में सामान्य चिकित्सा और खास कर गर्भवती महिला एवं नवजात शिशुओं के लिए विशेष सुविधाएं रहेंगी। साथ ही इसमें मेडिकल स्टाफ एवं डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। गांव में भ्रमण के दौरान यह महिलाओं एवं शिशुओं का स्वास्थ्य जांच करते हुए उन्हें आवश्यक दवा भी वितरित करेगा। बताया गया कि यह एंबुलेंस आने वाले समय में गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित होगा एवं स्वास्थ्य सहायता में देर से होने वाले मृत्यु दर को कम करने में सहायक होगा।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव, सिविल सर्जन डॉ0 रामदेव पासवान, एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरिओ दिलीप टुडु, भीबीडी सलाहकार डॉ सती बाबू, एनटीपीसी के अन्य अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *