कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रजरप्पा में होगा भव्य गंगा महाआरती : राजीव जायसवाल

रजरप्पा।
रजरप्पा स्थित प्रशासनिक भवन में रविवार को मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति की बैठक  हुई। बैठक की अध्यक्षता समिती के अध्यक्ष राजीव जायसवाल एवं संचालन संतोष तिवारी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति का गठन  का करते हुए कई नए सदस्यो को जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में पिछ्ले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 8 नवंबर 2022 को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य गंगा महाआरती कराने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में भैरवी नदी के तट पर भव्य गंगा महाआरती कराया गया था। समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया की समिति के तत्वाधान में पिछ्ले वर्ष हुई गंगा महाआरती के भांति इस वर्ष ओर भी भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। जिसमें कई नामी गिरामी हस्ती शामिल होंगे। कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अभी से हमलोगो  ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर कमिटी का भी गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष- राजीव जायसवाल, उपाध्यक्ष- रवि साहू, सचिव- शशी पांडे, सह-सचिव- संजय सोनकर, सुमीत कुमार, सोनू सोनी,धीरेंद्र कुमार, अंकित सिंह, दीपक बेदिया, कोषाध्यक्ष – दीनदयाल कुमार, सह-कोषाध्यक्ष – प्रितम झा, मीडिया प्रभारी – बबली सिंह, अरविंद जयसवाल, सोशल मीडिया प्रभारी- छोटू केवट, सचिन करमाली, राहुल पासवान, बिक्की महतो, विनित यादव, कार्यक्रम प्रभारी  प्रितम झा, रमेश वर्मा, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, आरती प्रभारी- संतोष तिवारी, विधि व्यवस्था प्रभारी – विकास यादव, रविन्द्र कुमार, अरुण साहू, व्यवस्थापक – दीपक सिंह, सुमित सिंह, दामोदर सिंह, आईटी सेल प्रभारी – शशी सिंह, अमन राजा, स्वागत मंडली – सूरज कुमार, प्रवीण कुमार, कमल नायक,  सुरक्षा  व्यवस्था प्रभारी- कृष्णा केवट, रंजन करमाली, सीएम महतो, सुरेश महतो, सोनू यादव, भोग वितरण प्रभारी-संजीत महतो, पवन पटेल, प्रयोग कुमार पटेल, विकास कुमार महतो, भजन संध्या प्रभारी- सूरज वर्मा, महेश महतो, महेंद्र सिंह,आदि को चुना गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *