चहल्लुम मेला में शामिल हुए मंत्री सत्यानन्द भोगता
चतरा :राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता मंगलवार को सिमरिया विधानसभा के दौरे के दौरान टंडवा पहुँचे। इस दौरान मंत्री चहल्लुम कमिटी कामता के द्वारा आयोजित मेला सह सदभावना लाठी खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमरिया विधायक किशुन दास उपस्थित रहे। इस मेले का मंत्री और सिमरिया विधायक किशुन दास ने फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से हमसब को एक जगह आपस में जुटने का मौका मिलता है। मेला सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से आपसी सद्भाव, भाईचारा, सामंजस्य स्थापित होता है। हमारे देश में त्योहार के अवसर पर मेला का आयोजन सदियों पुरानी परम्परा है। हमसब को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। उक्त मेला कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर दास, राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, जिलापरिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिलापरिषद सदस्य नेहा उरांव, जिलापरिषद सदस्य देवंती देवी, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव, आजसू नेता मनोज चन्द्रा, चहल्लुम कमिटी के अध्यक्ष शाहबाज अंसारी, सचिव रौशन अंसारी, कोषाध्यक्ष जियावुल हक समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

