एक राइफल मैगजीन सहित कई सौ चक्र गोलियां बरामद
लातेहार: पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के गुप्त सूचना के आधार पर 11 वीं वाहिनी सीआरपीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लातेहार थाना पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है।पुलिस को सूचना मिली कि जेजेएमपी के उग्रवादी लातेहार थाना क्षेत्र के पेशरार गांव के आसपास विचरण कर रहे हैं। सूचना पाकर सीआरपीएफ 11 वीं बटालियन व लातेहार थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम ने नक्सलियों को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख नक्सली पुलिस की तरफ फायरिंग करने लगे और भागने लगे।जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस की कार्रवाई से भागते नक्सली एक राइफल मैगजीन सहित, कई सौ चक्र गोलियां एक मोबाइल व अन्य तमाम सामग्री घटनास्थल पर छोड़ गए जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। बाद में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व सीआरपीएफ की ११ वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कनौजिया कर रहे थे तथा डिप्टी कमांडेंट धर्मेन्द्र यादव, निरीक्षक उमेश यादव, लातेहार एसडीपीओ संतोष मिश्रा, लातेहार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मनिका थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल इस अभियान में शामिल थे।