दिल्ली में 18 सितंबर को होगा आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन
सम्मेलन में झारखण्ड के जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल
रांची : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर दिल्ली में आगामी 18 सितंबर को राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आम आदमी पार्टी के देश भर में चुने गए जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यह पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन होगा जिसकी अध्यक्षता अरविन्द केजरीवाल करेंगे। उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली रवाना होने से पूर्व दी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के देश भर में चुने गए सभी विधायक, राज्यसभा सांसद, पार्षद, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य,मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य,चेयरमैन, मेयर,प्रखंड प्रमुख समेत अन्य जन प्रतिनिधि इस सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री शर्मा ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश से भी एक दल प्रदेश संयोजक डी एन सिंह के नेतृत्व में दिल्ली जा रहा है जिसमें संयोजक, उप संयोजक, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव, कार्यकारी सचिव , प्रदेश प्रवक्ता समेत प्रदेश कमेटी के अन्य पदाधिकारीगण और झारखण्ड के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल देश भर में चल रहे भाजपा के ऑपरेशन लोटस के साथ पार्टी संगठन की मजबूती पर भी जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन में “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत देश भर में चुने गए सभी विधायक और राज्यसभा सांसद भी शामिल होंगे। दिल्ली में पार्टी द्वारा रविवार को होने जा रहे इस राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही है। जन प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल लोग राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मार्ग दर्शन प्राप्त करेंगे। इस बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लोटस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पहले दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के तहत आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का लालच दिया गया। जब वे नहीं टूट पाए, तो फिर दिल्ली के विधायकों को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की गई, ताकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराया जा सके। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायकों की ईमानदारी और उनकी जनता के प्रति जवाबदेही की वजह से दिल्ली में ऑपरेशन लोटस असफल हो गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस असफल होने के बाद अब पंजाब में इसका प्रयोग किया जा रहा है और पंजाब में आम आदमी पार्टी के 10-12 विधायकों से संपर्क कर उनको 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया, लेकिन यहांँ भी ऑपरेशन लोटस फेल हो गया। आम आदमी पार्टी ने दोनों ही मामलों का मीडिया के सामने आकर पर्दाफाश किया। इन सब बिंदुओ पर इस सम्मलेन में आये सभी जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी और उनके सुझावों को सुना जाएगा, ताकि उस राज्य में संगठन को मजबूत करने की दिशा में ठोस पहल की जा सके। श्री शर्मा ने कहा कि पार्टी का मानना है कि यह जन प्रतिनिधि सम्मलेन केंद्रीय नेतृत्व को पंचायत स्तर तक के प्रतिनिधियों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा और इससे पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को देश भर में मजबूती मिलेगी।