ईडी ने पल्स अस्पताल बनाने वाले ठेकेदारों को भेजा नोटिस
गणादेश ब्यूरो
रांचीःपूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ईडी ने पल्स अस्पताल बनाने वाले ठेकदारों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. ईडी को संदेह है कि मनरेगा घोटाले से अर्जित संपत्ति का निवेश अस्पताल के निर्माण में किया गया है. इसके लिए अस्पताल निर्माण करने वाले ठेकेदारों को बड़े पैमाने पर नगदी दी गई, बदले में उनसे काम कराए गए और छोटा इन्वेस्टमेंट दिखाया गया. प्रारंभिक जांच में ईडी ने पल्स अस्पताल के निर्माण में ही 80 करोड़ से अधिक के खर्च का अनुमान जताया था. जबकि इसके निर्माण के लिए महज 20 करोड़ का लोन लिया गया था. ईडी ने यहां उपयोग में लाई जा रही मशीनों की कीमत और निर्माण के खर्चों का भी असेसमेंट किया था. इसके बाद इस मामले में अब नए सिरे से अलग अलग काम करने वाले ठेकेदारों को नोटिस भेजा गया है। ईडी की जांच में पता चला है कि पूजा सिंघल और उनके पति के स्वामित्व वाले पल्स अस्पताल की जमीन और बिल्डिंग की कीमत करीब 40 करोड़ रुपए है. इसके अलावा अस्पताल में लगे प्लांट एंड मशीनरी की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है. लेकिन इसकी तुलना में अस्पताल का वैल्यूएशन बहुत कम दिखाया गया है. लिहाजा, अस्पताल की आड़ में मनी लाउंड्रिंग हुई है.