जल्द ही युवाओं के लिए नौकरी के रास्ते,विभागों से मांगी गई रिक्तियों की जानकारी
गणादेश ब्यूरो
पटना। बिहार सरकार जल्द ही युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खोलेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की तैयारी के लिए जारी गाइडलाइन में इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा सभी विभागों को रिक्तियों का ब्यौरा भी बजट प्रस्ताव में देना है। विभागों को प्रस्ताव में यह भी बताना है कि उनके यहां कितने स्वीकृत पद हैं। रिक्त पदों की जानकारी भी मांगी गई है। हालांकि रिक्त पदों के विरुद्ध वेतन का प्रावधान न करने की हिदायत भी दी गई है।
विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ के हवाले से जारी गाइड लाइन में कहा गया है- सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिए योजनाएं बनें। उनके लिए धन का प्रबंध हो। कुल 34 मुद्दों पर जारी गाइड लाइन की प्रति सभी विभागों को दी गई है। विभागों को सलाह दी गई है कि वार्षिक योजना के लिए बजट बनाते समय यह देख लें कि किसी योजना के लिए जरूरी धन का उपबंध किया गया है या नहीं। केंद्रीय योजनाओं के निर्धारण के समय यह देख लें कि उस मद में पिछले तीन वित्तीय वर्षों में कितनी राशि आवंटित होती रही है। सक्षम प्राधिकार की पूर्व स्वीकृति के बिना किसी नई परियोजना को शामिल न करने का भी निर्देश दिया गया है। अपर मुख्य सचिव के पत्र में कहा गया है कि कार्य विभागों के बजट को इतनी सावधानी से बनाएं कि अग्रिम निकासी की नौबत न आए।