सीएम ने लिया सूखे का जायजा, किसानों की मदद का निर्देश
गणादेश ब्यूरो
पटना। बिहार सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को हवाई सर्वे किया। उन्होंने किसानों की मदद करने का निर्देश विभाग को दिया है। उम्मीद है कि अब सूखा पीड़ित किसानों को राहत दी जायेगी।
इस साल बिहार में मानसून सीजन में औसत से 40 फीसदी तक कम बारिश हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला थोड़ा तेज हुआ है। बारिश की बेरुखी के कारण राज्य में खरीफ फसल खासकर धान की खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है। नीतीश कुमार ने पिछले महीने भी सूखे का जायजा लिया था। उन्होंने लगातार दो दिन हवाई और सड़क मार्ग से प्रभावित इलाकों का दौरा किया था। रविवार को हवाई सर्वेक्षण कर सीएम ने कहा कि अल्प वर्षापात वाले जिलों में प्रखंड, पंचायत व गांव के स्तर पर संभावित सुखाड़ की स्थिति का आकलन होगा। अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न स्थिति का ठीक ढंग से आकलन कराएं। यह जानकारी ली जाए कि प्रभावित जिलों के प्रखंड, पंचायत व गांव तक की स्थिति क्या है। इस काम को तेजी से पूरा किया जाए। किसानों को हर संभव मदद दिए जाने की योजना बने। आकस्मिक फसल योजना के संबंध में मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि इच्छुक किसानों के बीच बीज वितरण का काम जल्दी से पूरा किया जाए।