किरीबुरू में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में अनियमितता , ग्रामीणों ने बंद कराया काम
- सारंडा के रोवाम में हो रहा घटिया स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, श्रम कानून का भी उलंघन कर काम करने वाले मजदूरों को निर्धारित मजदूरी 326 के बदले सिर्फ 180 रुपया दे रहा है ठेकेदार
फोटो _
चाईबासा / गुवा : मनोहरपुर प्रखंड के गंगदा पंचायत अन्तर्गत सारंडा के रोवाम गांव में बन रहे स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. वहीं, इस कार्य में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. इससे मजदूरों में आकोश व्याप्त है. मजदूरों को सरकार द्वारा तय 326.85 रूपये की जगह मात्र 180 रूपये प्रतिदिन ठेकेदार द्वारा दिया जा रहा है. निर्माण कार्य में इस्तेमाल किये जाने वाले ईट, छड़, सिमेंट आदि सामानों की भी गुणवत्ता ठीक नहीं है. कार्यस्थल पर योजना, प्राक्लित राशि आदि जानकारी से जुड़ी किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है.
स्वास्थ्य भवन पिलर में कंक्रीट के अलावे हो रहा ईंट का इस्तेमाल
अस्पताल दूर रहने से ग्रामीणों को होती है परेशानी
सारंडा का अत्यन्त सुदूरवर्ती गांव रोवाम गांव में चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीण यहां चिकित्सा केंद्र के निर्माण की मांग काफी दिनों से करते आ रहे है. रोवाम से निकटवर्ती सरकारी अस्पतालों में मनोहरपुर की दूरी 35 किलोमीटर, सेल अस्पताल गुवा की दूरी 20 किलोमीटर है. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण कई ग्रामीणों व गर्भवती महिलाओं की पूर्व में मौत हो चुकी है. ऐसी स्थिति के बाद जब गांव में अस्पताल भवन का निर्माण हो रहा है तो ग्रामीणों में भारी हर्ष व्याप्त था. सभी ग्रामीण सरकार व प्रशासन के इस कदम की स्वागत व सराहना करते नजर आ रहे थे. लेकिन अब इस कार्य की गुणवता पर सवाल खड़ा कर ग्रामीण खुद इसका खुलकर विरोध कर कर रहे है. स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में लगे मजदूर और ग्रामीण घटिया स्वास्थ्य केंद्र निर्माण करने वाले ठेकेदार और श्रम कानून का उल्लंघन कर निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 326 के बदले 180 देने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की हैं.