दो महीने दस दिन से लापता युवक रोहित कुमार की हुई थी हत्या

पतरातू/रामगढ़ : एक सगी बहन ने सगे भाई की हत्या कर उसे जमीन में गाड़ देने की खबर से पूरे क्षेत्र मेंसनसनी फैल गई है।  क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं आम जनता इस हत्याकांड को जल्द से जल्द सुलझाने और दोषी को फांसी की सजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतक की बहन के साथ अन्य लोगों की भी इसमें संलिप्तता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित कुमार पिता नरेश महतो जो बिजली कर्मी है और रांची चुटिया में कार्यरत हैं। ग्राम बरतुवा चरका पत्थर निवासी माता चिंता देवी के पुत्र रोहित कुमार की हत्या की गुत्थी लगभग सुलझी नजर आती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की बहन चंचला कुमारी जो पीटीपीएस के रोड नंबर 33 में अकेली अपने घर वालों से अलग रह रही थी।मिली जानकारी के अनुसार चंचला कुमारी ने ही अपने भाई की हत्या कर उसके शव को उसी क्वार्टर में गाड़ दिया था। शनिवार को रांची चुटिया थाना के जवान और पतरातू थाना के जवानों सहित पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार ने चंचला कुमारी के आवास से उससे गिरफ्तार किया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मोबाइल के कॉल डिटेल से कुछ अंदेशा हुआ इसके बाद पुलिस की छानबीन के बाद चंचला कुमारी ने स्वीकार किया है कि मैंने उसकी हत्या कर उसे क्वाटर में गाड़ दिया। हालांकि उसके परिजनों ने कहा कि हमारे पुत्र की हत्या में कुछ और लोगों के संलिप्त होने की आशंका है।

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

इस सनसनीखेज हत्याकांड में पतरातू थाना के प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि अभी मामले की छानबीन चल रही है। हालांकि चंचल कुमारी के स्वीकारोक्ति बयान से यह बात सामने आ रही है कि उसने अपने भाई की हत्या कर उसे जमीन में गाड़ दिया है। किंतु अभी जांच की प्रक्रिया जारी है प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वास्तविकता सामने आ पाएगी

क्या चाहते हैं कटिया पंचायत और पंच मंदिर पंचायत के मुखिया

इस संदर्भ में कटिया पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो, शाह कॉलोनी पंचायत के पूर्व मुखिया राजू कुमार एवं पंच मंदिर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल रंजन ने कहा कि यह बहुत ही घृणित कार्य है और उन्होंने आशंका जताई है की मृतक की बहन अकेले अपने भाई की हत्या कर उसे जमीन में नहीं गाड़ सकती थी इसमें किसी अन्य लोगों के होने की आशंका भी है इसकी गहन तरीके से छानबीन हो और दोषियों को फांसी की सजा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *