अरविंद कुमार सिंह ने सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल) पद का कार्यभार ग्रहण किया
रांची :अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (तकनीकी, परियोजना एवं कच्चा माल) पद का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले, श्री एके सिंह सेल के इस्को स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक (संकार्य) थे।
श्री सिंह बीआईटी, सिंदरी मेटलर्जिकल इंजीनियर हैं और 1987 में कंपनी के भिलाई स्टील प्लांट से प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की। सेल के विभिन्न एकीकृत इस्पात संयंत्रों में काम करते हुए श्री सिंह लगातार पदोन्नति करते हुए, इस्को स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक बने। सिंह को कोक ओवन, स्टील मेकिंग, कंटीन्यूअस कॉस्टिंग और रोलिंग जैसे स्टील प्लांट के संचालन के विभिन्न पहलुओं में व्यापक ज्ञान और अनुभव है। सिंह ने संयंत्र संचालन और संयंत्र उत्पादकता में सुधार लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

