नदी में डूबे तीन बच्चे 12 घंटे बाद एक का शव बरामद

साहिबगंज
साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव गंज में बीती शाम 3 बच्चे के डूबने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलते ही महादेव गंज गांव में हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया वहीं दूसरी ओर गांव का भी जमावड़ा घटनास्थल पर देखा गया। कई ग्रामीणों द्वारा घटना के सूचना के तुरंत बाद से पानी में बच्चों की तलाश जारी रही जो देर रात तक चली। देर रात तक तलाश के बाद भी बच्चे को बरामद नहीं किया जा सका।
शनिवार सुबह पुनः तलाशी प्रारंभ हुई। स्थानीय ग्रामीण गोताखोरों के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद एक बालक का शव बरामद किया जा सका। बरामद शव के बारे में बताया जाता है कि कृष कुमार उम्र 14 वर्ष पिता दिलीप पासवान महादेव गंज गोढ़ी टोला का निवासी है। जो अपने साथी आदित्य कुमार पिता मनोज पासवान और भोलू भगत पिता अरुण भगत के साथ किसी काम से किस ओर आया था और पानी की तेज बहाव में आने के कारण डूब गया।
घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने शनिवार सुबह एनएच मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जिला प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम साहिबगंज जिला मुख्यालय में स्थापित करने की मांग करने लगे।
ज्ञात हो कि झारखंड राज्य में एकमात्र जिला साहिबगंज है जहां से गंगा गुजरती है। गंगा प्रतिवर्ष मानसून के समय में तबाही मचाती रही है। जिले के विभिन्न इलाकों से प्रतिवर्ष किसी न किसी के डूबने का समाचार प्राप्त होता रहा है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग वास्तव में तर्कसंगत दिखाई पड़ती है। इस संबंध में गंगा प्रसाद पूरब की पूर्व मुखिया एलिस्मा सोरेन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच तो गए परंतु मूकदर्शक से अधिक उनकी भूमिका कुछ भी नहीं थी। पूर्व मुखिया एलिस्मा ने जिला प्रशासन से मांग की कि झारखंड में केवल साहिबगंज जिला में ही जब गंगा प्रभावित होती है तो ऐसे में एनडीआरएफ की टीम का देवघर में पदस्थापित होना तर्कसंगत नहीं दिखता है। इसलिए जिला प्रशासन अभिलंब केंद्र सरकार से एनडीआरएफ की टीम साहिबगंज में पदस्थापित करने की मांग करें जिससे कि किसी बड़ी दुर्घटना पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
वहीं दूसरी ओर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह ने भी जिला प्रशासन से एनडीआरएफ की टीम को साहिबगंज में पदस्थापित करने की मांग की है जबकि कांग्रेस के पूर्व ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमरदीप सिंह ने भी कहा कि उसने सांसद से इस संबंध में बात की है। अमरदीप का कहना था कि सांसद विजय हसदा से मांग की जाएगी कि वह केंद्र सरकार से अनुरोध करें कि झारखंड का एकमात्र जिला साहिबगंज जहां गंगा प्रवाहित होती है और लगातार किसी न किसी के डूबने का दुखद समाचार आता रहता है ऐसे में एनडीआरएफ की टीम साहिबगंज में स्थापित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *