पति के दीर्घायु व अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागिनों ने हरितालिका तीज का व्रत किया
रजरप्पा।
रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में हरितालिका व्रत के अवसर पर सुहागिनों ने की पूजा अर्चना एवं अपने पति की लंबी उम्र एवं अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में विधि विधान से महिलाओं ने की पूजा अर्चना पुरोहितों द्वारा विभिन्न पूजा स्थलों में शिव पार्वती की अमर कथा की कहानी का तीज व्रतियों ने श्रवण किया एवं परिवार में सुख समृद्धि और शांति की कामना की सुहागिनों ने 24 घंटा निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किया तथा अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की रजरप्पा क्षेत्र के कुंदरू कला बारलोंग छत्तरमांडू, लोधमा, चितरपुर, मायल, बड़की पोना, रजरप्पा आवासीय कॉलोनी मारगमरचा,मुरुबन्दा, भुचुंगडीह, लारी सुकरीगड्ढा के अलावे डुलमी प्रखंड क्षेत्र के सोसो, उसरा, कुल्ही ,सिकनी ,कोरचे बयांग,सिरु,दुलमी, ईदपारा, आदि सैकड़ों गांव में सुहागिनों ने हरितालिका व्रत पर अमर सुहाग होने की कामना की।