नाला प्रखंड मुख्यालय में चौकीदार संघ की हुई बैठक
संवाददाता (जामताड़ा)– प्रखंड मुख्यालय के समक्ष झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत शाखा नाला अंचल कमेटी की बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता चौकीदार तुषार कांति बनर्जी ने की। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत कई प्रस्ताव लिए गए ।इस अवसर पर मुख्य रूप से संघ के राज्य अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह मौजूद थे ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में बैंक ड्यूटी कैदीस्कॉट ,रोड गस्ती और डाक ड्यूटी कराने पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है लेकिन बावजूद इसका अनुपालन अभी नहीं हो रहा है ।इस अवसर पर 4 सूत्री मांग पत्र अंचलाधिकारी नाला को समर्पित किया गया। मांग पत्र में उल्लेखित है कि चौकीदार दफादारों को थाना में प्रतिदिन बुलाया जाता है इस पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिया जाए। प्रतिदिन थाना में बुलाना राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों और चौकीदारी मैनुअल का उल्लंघन है ।झारखंड सरकार के गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में एसीपी, एमएसीपी का लाभ दिया जाए ।नवनियुक्त चौकीदारों को कई माह से वेतन नहीं मिला है तत्काल कार्रवाई की जाए। वर्दी भत्ता का भुगतान किया जाए । आदि मांग पत्र अंचलाधिकारी को समर्पित किया गया। इस अवसर पर महादेव मिर्धा, इंद्रजीत बाउरी ,अक्षय माजी, शंभू गोप, पन्नालाल बाउरी, मिंटू मंडल, कानाई बाउरी,, सनातन मल्लिक ,महेश्वर राय, सरस्वती बाउरी, तसील भोक्ता, भोलानाथ मिर्धा, तुलसी राय आदि मौजूद थे।