सितंबर में अमित शाह आएंगे बिहार, 23 और 24 सितंबर को बिहार दौरा है प्रस्तावित
पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अगले महीने यानि सितंबर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आएंगे। अमित शाह का 23 और 24 सितंबर को बिहार दौरा प्रस्तावित हैजानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री पूर्णिया में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले 23 अप्रैल को अमित शाह बिहार आए थे. उस वक्त सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के नेताओं के बयानों से नाराज चल रहे थे. ऐसे में पटना एयरपोर्ट के लाउंज में तमाम नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक हुई. सीएम नीतीश से भी बंद कमरे में उनकी मुलाकात हुई थी. अमित शाह ने सरकार को बचाने के लिए कई कदम उठाए थे. बीजेपी के नेताओं को कड़े निर्देश भी दिए थे लेकिन नीतीश की नाराजगी कम नहीं हुई और उन्होंने एनडीए से अलग होने का फैसला लिया.

