अंकिता के जघन्य हत्या के अपराधी को शीघ्र फांसी की सजा हो
रांची :राष्ट्रीय सनातन एकता मंच एवं पवित्रम गोसेवा परिवार के प्रांतीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दुमका में एक नाबालिक अंकिता सिंह पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की हृदय विदारक घटना की तीव्र निंदा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर मांग की है कि इस जघन्य अपराध में गिरफ्तार शाहरुख को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से राज्य सरकार फांसी की सजा दिलाएं। उन्होंने कहा कि इस समय राज्य में बेटियां एवं बहने अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं है। तथा अपराधियों का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है। साथ ही समाज में बढ़ी विकृत मानसिकता के कारण जिस प्रकार महिलाओं पर आक्रमण हो रहे हैं यह बहुत ही चिंताजनक बात है। ऐसी घटनाओं का समाज में कोई स्थान नहीं है। संजय सर्राफ ने अंकिता की दर्दनाक मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि 5 दिनों से अंकिता जीवन एवं मौत के बीच जूझ रही थी लेकिन किसी विधायक एवं मंत्री का इतना भी समय नहीं मिला कि उसका हाल-चाल जान सके। अंततः आग से झुलसी अंकिता की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। राज्य सरकार इस जघन्य अपराधी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलाएं। जिससे कि कभी भविष्य में कोई भी अपराधी ऐसी दुस्साहस ना कर सके। उन्होंने मुख्यमंत्री से अंकिता के परिवार को एक करोड़ की मुआवजा एवं परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।