कंबोडिया में शानदार प्रदर्शन करने पर क्रिकेटर नरोत्तम को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया सम्मानित
चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सोढ़ निवासी पुष्यमित्र सिंह के पुत्र नरोत्तम सिंह उर्फ राहुल ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट महासंघ द्वारा आयोजित इंडिया वर्सेस कंबोडिया सीरीज में अंडर 25 के 7 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट बॉलर का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर गुरूवार की रात रजरप्पा मोड़ स्थित होटल रॉयल सेलिब्रेशन के सभागार में भव्य सम्मान समारोह के साथ-साथ राहुल का जन्मदिन मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ की जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी उपस्थित हुए। सांसद की उपस्थिति में राहुल ने अपने पिता पुष्यमित्र सिंह, मां अंजू सिंह, भाई प्रियतम सिंह सहित अन्य परिजनों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। साथ ही सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने राहुल की इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करते हुए जन्मदिन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि राहुल ने कंबोडिया में शानदार प्रदर्शन कर चितरपुर की नहीं, बल्कि पूरे रामगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है। अन्य युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज महतो, पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी, डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य हिमांशु कुमार झा, राजपूत समाज के उमाशंकर सिंह, आजसू नेता जगदीश महतो, बिहारी चौधरी, मुकेश सिन्हा, नीरज मंडल, संजय बनारसी, बीनू कुमार महतो, योगेंद्र महतो, रमन पटेल, प्रशांत तिवारी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, समाजसेवी सुनील यादव, अभिषेक वर्मा, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, मुखिया कुलदीप सिंह, झारखंड आंदोलनकारी चंद्रशेखर पटवा, शीला चौधरी, सुशीला देवी, सुदित सिंह, आदित्य सिंह, पीयूष तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

